5वीं से 12वीं तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता की तारीख घोषित | JABALPUR NEWS

जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर एवं संभागीय बालभवन के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 30 मई को प्रात: 10 बजे से संभागीय बालभवन में किया गया है। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली-पांचवीं, छठवीं-आठवीं तथा नवमीं और बारहवीं के छात्र और छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे।

संभागीय बालभवन में बच्चे अपना नाम अपनी अंकसूची सहित सोमवार 27 मई से दर्ज करा सकते हैं। यह प्रतियोगिता पूर्णत: नि:शुल्क होगी। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड एस.एन. द्विवेदी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम 5 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 

फेसिलिटेशन प्रशिक्षण एवं लेखा समाधान बैठक 
लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों, उनके एजेंटों तथा लेखे को प्राप्त करने नियुक्त कर्मियों के लिये एक दिवसीय फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार 13 जून को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। इसी तरह लेखा समाधान बैठक 18 जून को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। 

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 78 के तहत प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की तिथि से 30 दिन के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करना होता है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });