रमजान में वोटिंग सुबह 5 बजे से: सुप्रीम कोर्ट में याचिका | NATIONAL NEWS

भोपाल। लोकसभा चुनाव के आने वाले चरण के मतदान के लिए कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट से समय बदलने की मांग की है। कई संगठनो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जिसमें उन्होंने रमजान और लू के चलते समय बदलने की मांग की है। यदि चुनाव आयोग ने आपत्ति नहीं जताई तो संभव है कि रमजान में वोटिंग सुबह 5 बजे से शुरू हो। 

उन्होंने वोटिंग का समय सुबह 7 की जगह 5 बजे करने को कहा है। संगठन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में रमज़ान और लगातार बढ़ रही गर्मी का हवाला देते हुए सुबह जल्दी वोटिंग कराने की मांग की है। बता दें कि मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमज़ान महीना 5 मई से शुरू हो रहा है। 

वहीं लोकसभा चुनाव के अगले तीन चरणों में 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होना है। गौरतलब है कि 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही कुछ राजनीतिक दलों और धार्मिक गुरुओं ने चुनाव के ज़्यादा चरणों को लेकर ऐतराज़ जताया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!