श्योपुर। मुरैना-श्योपुर लोकसभा के श्योपुर जिले के तीन मतदान केंद्रों पर लापरवाही बरतने के मामले में जिला कलेक्टर ने छह मतदान कर्मियों निलंबित कर दिया है। मुरैना लोकसभा में 12 मई को मतदान हुआ था।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक श्योपुर विधानसभा के दो पोलिंग बूथ 169 व 263 पर मतदान कर्मियों ने पार्टी एजेंटो के सामने ईवीएम में मॉकपोल के डाले 50-50 वोट मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम से डिलीट नहीं किये, जिससे मतदान सम्पन्न होने के बाद दोनों ईवीएम ने 50-50 वोट कुल मतदान से अधिक बताए।
इसको लेकर जिला कलेक्टर बसंत कुर्रे ने इन बूथों के पीठासीन अधिकारी रमेश लाल जाटव डिप्टी रेंजर, पीठासीन अधिकारी प्रेम सिंह जादौन प्राचार्य को निलंबित किया है। वहीं, विजयपुर विधानसभा के सहसराम केंद्र 191 पर मतदान के बाद पोलिंग पार्टी वहां जरूरी कागजात भूल आयी थी। इस लापरवाही पर कुर्रे ने पीठासीन अधिकारी महेश सिंह सिसोदिया पशु चिकित्सा अधिकारी और महावीर बैरवा, मोहनलाल शर्मा व आदीराम बघेल को निलंबित किया है।