भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) भोपाल में आगामी 4 जून से कई सुविधाएं शुरू हो रही हैं। इनमें मरीजों के लिए दो अहम हैं। एक तो आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojna) के तहत मरीजों को यहां पर इलाज मिलने लगेगा। दूसरी बात यह कि दो एंबुलेंस चलेंगी।
इसमें एक एडवांस लाइफ सपोर्ट (Advance Life Support) वाली एक और साधारण होगी। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना पिछले साल 23 सितंबर को शुरू हुई थी। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल व कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज मिलता है। राष्ट्रीय महत्व का संस्थान होने के बाद भी एम्स व बीएमएचआरसी को इसमें शामिल नहीं किया था। इसके लिए प्रदेश स्तर पर नहीं, बल्कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्तर पर निर्णय होना था, इसलिए इसमें देरी हुई।
अब 4 जून से यहां आयुष्मान योजना शुरू हो रही है। इस योजना के तहत चिन्हित परिवार के सदस्यों को साल में पांच लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क मिलता है।