भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र (RAJYA SHIKSHA KENDRA) की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों (DPC) को पत्र लिखा है। पत्र में आदेशित किया गया है कि कमजोर शालाओं को BAC को गोद दे दिया जाए। BAC ऐसी शालाओं को सफल स्कूलों में बदलेंगे।
राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने पत्र के माध्यम से बताया गया कि जिले में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाली शालाओं को ब्लॉक विकासखंड अकादमिक समन्वयक को गोद लेेने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हिंदी व गणित के एंडलाइन टेस्ट के विश्लेषण से प्रत्येक ब्लॉक की अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाली शालाओं की सूची प्राप्त हुई है।
इस सूची में उन्हीं शालाओं को शामिल किया गया है, जिनमें विद्यार्थियों का नामांकन 30 से अधिक है। इस सूची में से प्रत्येक ब्लॉक से अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाली प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को प्रत्येक ब्लॉक विकासखंड अकादमिक समन्वयक को 1-1 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं गोद दी जाए।