भोपाल में कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की सभा में उस समय अजीब स्थिति निर्मित हो गई जब बाहर कुछ लोगों ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन तमाम समझाइश के बाद भी लोग नारे लगाते रहे। सिन्हा के काफिले के दौरान भी मोदी समर्थकों ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
शत्रुघ्न सिन्हा ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में सभा ली। उन्होंने इस दौरान कहा कि देश में सिर्फ राष्ट्रवाद ही मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाषा का स्तर इतना गिर जाएगा यह मैंने कभी सोचा भी नहीं था। देश के लिए सबकुछ निछावर करने वाले राजीव गांधी के नाम पर राजनीति की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी किसी की मां को डायन कह रहे हैं तो राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी बताया जा रहा है। ऐसा बयान निंदनीय, शर्मनाक और दर्दनाक है।
कम्प्यूटर बाबा की रैली में भी लगे थे
बता दें कि इससे पहले कम्प्यूटर बाबा के रोडशो में भी मोदी मोदी के नारे लगाए गए थे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपराधिक एवं आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए थे। फिलहाल इस मामले में कांग्रेस ने शिकायत नहीं की है।