भोपाल में सेडमैप का स्वरोजगार मागदर्शन, आवेदन करें | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) द्वारा स्वरोजगार मार्गदर्शन के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्योग, व्यवसाय एवं स्वरोजगार संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।

यह जानकारी सेडमैप भोपाल के क्षेत्रीय समन्वयक आर.के. मिश्रा ने देते हुए बताया कि सेडमैप क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के 16-ए अरेरा हिल्स स्थित कार्यालय में 31 मई तक आवेदन फार्म जमा करना होंगे। पहले चरण में 30 युवाओं को स्वरोजगार मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

पांच दिवसीय कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा परियोजना प्रपत्र (प्रोजेक्ट प्रोफाइल) का निर्माण, सफल उद्यमी बनने के लिए क्या करें, उद्योग, व्यवसाय इकाई की स्थापना, कच्चामाल एवं बाजार संभावनाओं के साथ ही शासकीय एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9425004725, 9752140680 पर संपर्क किया जा सकता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!