BHOPAL में SDOP की गोली मारकर हत्या | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मप्र पुलिस के एसडीओपी गोरेलाल अहिरवार की उन्हीं के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे कौन है, पता नहीं चल पाया है। इलाके में दहशत का माहौल है। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि पिपलानी थाना क्षेत्र के अवधपुरी में रहने वाले एसडीओपी गोरेलाल अहिरवार की अज्ञात हमलावर ने बुधवार शाम घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर ने गोली उनके सीने में मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन फौरन उन्हें नर्मदा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। घटना शाम 7 से 8 बजे के बीच की है। गोरेलाल अहिरवार पीएचक्यू में सीआईडी शाखा में पदस्थ थे। वह परिवार सहित अवधपुरी में रहते हैं। इससे पहले वो मध्यप्रदेश के कई जिलों में पदस्थ रह चुके हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!