भोपाल। भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उलझ गए हैं। उन्होंने अपनी जैकेट पर भाजपा का चुनाव चिन्ह एवं गले में भाजपा के झंडे के रंग का गमछा डालकर मतदान किया। इसकी फोटो और वीडियो भी वायरल हुए हैं।
आज सुबह भोपाल के महापौर आलोक शर्मा अपने परिवार के साथ भोपाल उत्तर विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कमल के फूल वाला बैच अपने कपड़े पर लगाया हुआ था। इतना ही नहीं उन्होंने केसरिया गमछा भी कंधे पर रखा था। इसका एक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस हरकत में आई है और चुनाव आयोग से महापौर आलोक शर्मा की शिकायत करने जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के मुताबिक, "भोपाल के महापौर आलोक शर्मा भाजपा का चुनाव चिन्ह लगाकर मतदान किया है। वो पार्टी का चिन्ह लेकर बूथ के अंदर गए थे। जबकि निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक मतदान केंद्र के अंदर और आस-पास भी प्रचार सामग्री या प्रचार करना प्रतिबंधित है। ऐसे में उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है।"