भोपाल। बसपा विधायक रामबाई ने भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मप्र में विधायकों की खरीद फारोख्त की कोशिश की जा रही है। एक विधायक के लिए 60 करोड़ और मंत्री पद का लालच दिया जा रहा है।
न्यूज ऐजेंसी ANI से बात करते हुए बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि वो (BJP) हर विधायक को आफर कर रहे हैं लेकिन कोई मूर्ख ही होगा जो उनकी बातों में आएगा। विधायक रामबाई ने कहा कि मेरे पास भी एक फोन आया था। उन्होंने मुझे मंत्री पद और पैसे दोनों की बात की। उन्होंने 50-60 करोड़ रुपए देने की बात की।
इससे पहले न्यूज 18 से बात करते हुए रामबाई ने कहा था कि सरकार अब कहां से मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी। उसे समर्थन करने वाले विधायकों को पहले ही तवज्जो देना थी। सरकार पर संकट आने से पहले सपा-बसपा और निर्दलीय विधायकों को साध लेना था। हालांकि रमाबाई ये भी बोलीं कि कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नहीं है। समर्थन देने वाले विधायक कांग्रेस सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा विधायक दल की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हुई।