बैतूल। लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ही एक भाजपा नेता ने अति उत्साह में आकर भाजपा प्रत्याशी को जीत की अग्रिम बधाई दे डाली। उसे शायद पता ही नहीं था कि आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति किसी भी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन प्रतिबंधित होते हैं। प्रशासन ने नेताजी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
पुलिस के मुताबिक भीमपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सिंह गौतम ने एक अखबार में भाजपा प्रत्याशी को जीत की अग्रिम बधाई वाला विज्ञापन प्रकाशित कराया था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके को जीत की अग्रिम बधाई दी गई है।
इसकी शिकायत मिलने पर भीमपुर की नायब तहसीलदार अनामिका सिंह ने एफआईआर कराई है। जिस पर पुलिस ने मंडल अध्यक्ष नितिन सिंह गौतम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव में गड़बड़ी की गई है इसीलिए भाजपा के नेताओं को पूरा भरोसा है कि उनका प्रत्याशी ही जीतेगा।