भोपाल। बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी (Barkatullah university) के टीचिंग डिपार्टमेंट में संचालित पोस्ट ग्रेजुएशन सहित अन्य कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू कर रहा है। तथा अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय (Hindi University) भी अंडर ग्रेजुशन, पोस्टग्रेजुएशन सहित अन्य सभी कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया (Admission process) 15 मई से शुरू करेगा। पहले राउंड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और मूल दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया एक महीने चलेगी। एडमिशन के लिए मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। खाली सीट बचती हैं तो इसके बाद दूसरा राउंड आयोजित किया जाएगा।
वहीं विश्वविद्यालय ने लॉ डिपार्टमेंट में संचालित बीए-एलएलबी कोर्स (BA-LLB course) में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) कराने का निर्णय वापस ले लिया है। क्योंकि, परीक्षा कराने के लिए समय पर तैयारियां होने में परेशानी हो सकती थी। अब इस कोर्स में भी मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
एक माह चलेगी दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया
15 मई से शुरू होकर 14 अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन
पहला राउंड : 15 मई से 10 जून तक होगा। इसके लिए छात्रों को 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।
दूसरा राउंड : 11 जून से 10 जुलाई तक होगा। इस दौरान छात्रों को 600 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
तीसरा राउंड : 11 जुलाई से 14 अगस्त तक होगा। इस दौरान रजिस्ट्रेशन 700 रुपए लगेगी।