छिंदवाड़ा। जबलपुर से आई लोकायुक्त पुलिस टीम (LOKAYUKT JABALPUR) ने शनिवार को अमरवाड़ा के शासकीय पशु चिकित्सालय (AMARWADA VETERINARY HOSPITAL) के प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ. अनिल केवट (IN-CHARGE Dr. ANIL KEVAT) को 4 हजार रुपए की रिश्वत (BRIBE) लेते गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा के मुताबिक अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया गुमान निवासी हरिओम साहू ने शिकायत की थी कि विभागीय योजना के तहत उसे लोन पर मवेशी मिले थे। जिनका बीमा कराने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अमरवाड़ा पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अनिल केवट ने 5 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।
जांच में यह शिकायत सही पाई गई। फिर हरिओम और पशु चिकित्सक की बात कराई, जिसमें 4 हजार रुपए देना तय हुआ। शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे जब हरिओम ने पशु चिकित्सालय में बैठे डॉ. केवट को 4 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) का केस दर्ज किया गया है।