भोपाल। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ जिला शाखा नीमच के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार, कार्यकारी अध्यक्ष-ईश्वरसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष-सुभाष तुगनावत, सचिव-विनोद राठौर, सत्येंद्रसिंह सिसौदिया ने अपनी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय नीमच से मांग की है कि लोकसभा चुनाव में कर्तव्यारूढ़ कर्मचारियों/अधिकारियों के ईडीसी (निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र) आसानी से कर्मचारियों को उपलब्ध होना चाहिए।
इसके लिए आसान तरीका जोनल अधिकारियों के माध्यम से निर्वाचन सामग्री वितरण के समय या मतदान दलों को केंद्र तक पहुँचने पर ओके रिपोर्ट लेते वक्त संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को बड़ी आसानी से तामिल करवाये जा सकते है, इनका उपयोग भी यहीं मतदान केंद्र पर किया जाना है।
इसके लिए अलग से कर्मचारियों को परेशानियों के साथ अनावश्यक सफर तय करना पड़ेगा जिसकी कोई उपयोगिता नजर नहीं आती है। आशा है संवेदनशील जिला प्रशासन इस सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार कर कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय लेगा।