खेल विभाग के अन्तर्विभाग हस्तक्षेप से खेल शिक्षकों में आक्रोश | EMPLOYEE NEWS

नवजीत सिंह परिहार/भोपाल। शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय विद्यालय के शिक्षकों के लिए जारी ग्रीष्मकालीन अवकाश आदेश को स्थानीय जिला स्तर पर खेल विभाग के अधिकारी लगा रहे है पलीता, ज्ञातव्य हो कि शासकीय शालाओ के शिक्षकों को एक मई से 9 जून तक चालीस दिनों के अवकाश का आदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया जाता है। 

जिसका पालन ट्रायबल विभाग के शिक्षकों द्वारा भी किया जाता है परन्तु प्रदेश के अधिकांश जिलो में देखा जा रहा है कि खेल विभाग द्वारा बच्चो के खेल प्रशिक्षण के लिए लगाए जा रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों जिसमे अधिकांश खेल संघो द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है में शासकीय शालाओ में पदस्थ खेल शिक्षकों की ड्यूटी अनावश्यक रूप से जिला कलेक्टर के माध्यम से लगा दी गई है जिस पर खेल शिक्षकों में खेल विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है उक्त सम्बन्ध में अध्यापक, संविदा व्यायाम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि चूंकि खेल विभाग ने आदेश जिला कलेक्टर के माध्यम से जारी किया है। 

अतः खेल शिक्षक उसका पालन करने को मजबूर है पर संघठन प्रत्येक सम्बन्धित कलेक्टर से मांग करेगा कि समर कैंप में लगे शिक्षा विभाग एवं ट्रायबल विभाग केे खेल शिक्षकों को प्रशिक्षण अवधि  का अर्जित अवकाश का लाभ मिलने सम्बन्धी आदेश भी जारी करे वही खेल विभाग के जिला अधिकारियों से भी मांग करेगा कि भविष्य में अपने विभाग की समस्त गतिविधियां अपने ही कर्मचारियों से संचालित करें किसी अन्य विभाग पर आश्रित ना रहे और भविष्य में किसी भी खेल शिक्षक की सहमति के बिना अनावश्यक ड्यूटी लगाई जाती है तो संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा एवं खेल विभाग की समस्त गतिविधियों का बहिष्कार करेगा।
नवजीत सिंह परिहार
प्रदेश अध्यक्ष
अध्यापक, संविदा व्यायाम शिक्षक संघ मप्र
मोबाइल न.- 9009372637

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!