कई बार ऐसा होता है कि आपको प्रमाणित करना होता है कि आप एक निश्चित तारीख के दिन कहां थे (Where I was present on a certain day and date)। कई बार ऐसा होता है कि आपके सामने वाला व्यक्ति दावा कर रहा होता है कि वो एक निश्चित तारीख को कहां था और कहां से कहां तक गया था परंतु आपके पास एक पुख्ता जानकारी है कि वो झूठ बोल रहा है। खुद को प्रमाणित करना हो या दूसरे का झूठ पकड़ना हो। यह बहुत आसान है और आप खुद बिना किसी तकनीकी विशेषज्ञ की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि आपका स्मार्टफोन आपका सारा रिकॉर्ड दर्ज करता जाता है। आप किस तारीख को कहां उपस्थित थे और आपने दिन भर में कहां कहां भ्रमण किया, सबकुछ दर्ज हो जाता है। आप कभी सारा रिकॉर्ड जांच सकते हैं। इसी तरह यदि कोई व्यक्ति आपके सामने है और आप उसकी जांच कर रहे हैं तो संदेह को दूर करने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। यह आपके और उसके बीच के रिश्तों की शुद्धता को बनाए रखेगा और यदि कोई मिलावट है तो सामने ले आएगा।
क्या करना होगा
आपको बस इतना करना है कि कम्प्यूटर पर अपना गूगल अकाउंट लॉग इन कर लें।
आप अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन करेंगे तो गूगल अपने आप लॉग इन हो जाता है।
इसके बाद सबसे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और आपके सामने एक स्क्रीन आ जाएगी।
यहां आप वर्ष, महीना और तारीख सेलेक्ट करें। सारा रिकॉर्ड आपके सामने होगा।
आप कहां थे, कहां से कहां तक गए और कहां कहां रुके।
अपना लोकेशन रिकॉर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें