हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे जयंती मनाई | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की जयंती पर आज सुबह से ही दौलतगंज में पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा और इंटेलीजेंस विभाग भी सतर्क था। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये आयोजकों को समझाइश दी गई कि कार्यालय के अंदर ही नाथूराम गोडसे की जयंती मनाएं।

दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) कार्यालय में नाथूराम गोडसे का मंदिर (TEMPLE) बनाकर मूर्ति स्थापित की गई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। आज रविवार को नाथूराम गोडसे की जयंती पर हिंदू महासभा कार्यालय में कई समाजसेवक और कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गायत्री मंत्र का पाठ किया।

इस दौरान कैलास नारायण शर्मा, डा. जयवीर भारद्वाज, हरिदास अग्रवाल, बाबूलाल चौरसिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान देश विभाजन का जिम्मेदार कौन विषय की संगोष्ठी भी हुई। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!