ग्वालियर। लाखों रुपए की लॉटरी (Lottery) निकलने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भांडा-फोड़ कर इंदरगंज पुलिस ने सिटी सेंटर में मैट्रिमोनियल एजेंसी (Matrimonial Agency) चलाने वाली महिला किरण गुर्जर सहित एजेंसी के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। इनमें मधु मांझी नामक वह युवती भी शामिल है जो शुक्रवार को पीएनबी (PNB) की राममंदिर शाखा में अपने बंद एकाउंट के बारे में पूछताछ करने पहुंची थी। बैंक ने उसका एकाउंट फ्रॉड के संदेह में फ्रीज कर दिया था। यह एकाउंट मधु मांझी (Madhu Manjhi) पुत्री सुरेश मांझी (Suresh Manjhi) निवासी कैलाश टॉकीज ग्वालियर के नाम है।
ग्वालियर पुलिस उसकी तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क कर रही है। इंदरगंज पुलिस को हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में ग्वालियर के ही आधा दर्जन लोगों के नाम पता चले हैं। लोगों को ठगने वाला गिरोह का जाल अंतरराज्यीय है। इसका मास्टर माइंड रायपुर छत्तीसगढ़ में बैठकर दूसरे प्रदेश के लोगों को लॉटरी का झांसा देकर, आधारकार्ड लिंक कराने या केवायसी अपडेट कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाता है। इसके बाद ठगी की रकम जमा कराने के लिए ग्वालियर मप्र में खुलवाए गए बैंक खाते का उपयोग किया जाता है। ठगी का शिकार होने वाले रिटायर्ड कैप्टन यूपी के हैं। लेकिन आशंका है कि अन्य राज्यों के लोग भी गिरोह के शिकार हुए होंगे।
ग्वालियर पुलिस उसकी तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क कर रही है। इंदरगंज पुलिस को हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में ग्वालियर के ही आधा दर्जन लोगों के नाम पता चले हैं। लोगों को ठगने वाला गिरोह का जाल अंतरराज्यीय है। इसका मास्टर माइंड रायपुर छत्तीसगढ़ में बैठकर दूसरे प्रदेश के लोगों को लॉटरी का झांसा देकर, आधारकार्ड लिंक कराने या केवायसी अपडेट कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाता है। इसके बाद ठगी की रकम जमा कराने के लिए ग्वालियर मप्र में खुलवाए गए बैंक खाते का उपयोग किया जाता है। ठगी का शिकार होने वाले रिटायर्ड कैप्टन यूपी के हैं। लेकिन आशंका है कि अन्य राज्यों के लोग भी गिरोह के शिकार हुए होंगे।