ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम को रायरू पर स्थानांतरित किए जाने के पूर्व वहाँ पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा एक पत्र मण्डल रेल प्रबंधक, झाँसी को प्रेषित किया गया है।
चेम्बर के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि व्यवसाईयों द्बारा हमें रायरू माल गोदाम पर अभी तक आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई, जिस परचेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज डीआरएम, झाँसी को एक पत्र प्रेषित किया गया है।
चेम्बर ने इसके साथ ही, डीआरएम से चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ रायरू माल गोदाम का एक संयुक्त भ्रमण शीघ्रातिशीघ्र करने की माँग भी की है, ताकि ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया जा सके।