ग्वालियर। फर्जी मार्कशीट (Fake mark sheets) बनाने वाले गिरोह के दो सस्दयों को क्राइम ब्रांच (Crime branch) की टीम ने एक छात्रा की शिकायत पर पकड़ा है। पुलिस को आरोपियों के पासे कई महाविद्यालयों (Colleges) की फर्जी मार्कशीट भी बरामद हुई है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से इस गिरोह के अध्यक्ष के बारे में पूछताछ में जुट गए हैं।
एएसपी क्राइम पंकज पाडेय ने बताया कि नितिन नगर राक्सीपुल निवासी चांदी बाथम (CHANDI BATHAM) पुत्री लक्ष्मीनारायण बाथम (Laxminarayan Batham,) ने कुछ समय पूर्व शिकायत की थी कि इनकम टैक्स आफिस के पास कम्यूटर सेंटर चलाने वाले लमीनारायण चर्तुेवेदी, सतीश वर्मा (Laxminarayan Chatteweedi, Satish Verma) फर्जी मार्कशीट बनाते हैं। शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर लक्ष्मीनारायण और सतीश वर्मा को दबोच लिया।
पुलिस ने उनके सेंटर पर दबिश देकर जीवाजी विश्वविद्यालय, भोज विश्वविद्यालय और माखनलाल चतुर्वेदी विवि की काफी मात्रा में फर्जी मार्कशीट बरामद की हैं।