ग्वालियर। टीआई बिलौआ अभय प्रताप सिंह (TI Abhay Pratap Singh) द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर कांग्रेस से जुड़ी लिंक शेयर करने पर एसपी नवनीत भसीन ने लाइन अटैच कर दिया है। एसपी नवनीत भसीन (SP Navneet Bhasin) ने बताया कि शुक्रवार को शेयर की हुई लिंक का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह स्क्रीन शॉट पुलिस अफसरों तक पहुंचा और इसकी जांच की तो पता चला कि लिंक को खोलने यू ट्यूब पर पर प्रियंका गांधी का भाषण है और कांग्रेस समर्थन की लाइन लिखी हुई थी। जिस पर टीआई अभय प्रताप को लाइन अटैच कर दिया है।
कांग्रेस का प्रचार किया, टीआई अभय प्रताप सिंह लाइन अटैच | GWALIOR NEWS
May 11, 2019