ग्वालियर। दर्द से राहत पाने के लिये माधव डिस्पेंसरी (Madhav dispensary) में शुरू की गई पेन क्लीनिक (Pain Clinic) मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। मरीजों की दिनों दिन बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने इस पेन क्लीनिक में जल्द ही डाक्टरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेएएच मेें दर्द से कहराते पहुंचने वाले मरीजों को तत्काल इलाज मिल सके, इसके लिये मार्च में अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी के रूम नंबर 31 में पेन क्लीनिक डॉ. जितेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू की गई थ। इस पेन क्लीनिक में पहुंचने वाले मरीजों को तत्काल इलाज मिलने से दिनों दिन यहां पहुंचने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जेएएच अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा ने इस पेन क्लीनिक का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
जल्द ही इस पेन क्लीनिक में पहुंचे वाले मरीजों का दर्द अन्य डाक्टर भी दूर करते दिखेंगे। याद रहे कि यह पेन क्लीनिक इस साल 11 मार्च को शुरू किया गया था, हर महीने इस पेन क्लीनिक में दो सकैड़ा से अधिक मरीज इलाज के लिये शहर से ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से पहुंचते हैं।