ग्वालियर। देशभर के 71 आईएचएम में एडमिशन के लिए NCHM जेईई-2019 का आयोजन किया जा चुका है। हाल ही में नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) की ओर से काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
इसके लिए देशभर में 15 रिपोर्टिंग सेंटर बनाए गए हैं, इसमें आईएचएम ग्वालियर और आईएचएम भोपाल शामिल है। इस बार आईएचएम में इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के विद्यार्थियों को भी फायदा दिया जाएगा। इसके लिए सर्टिफिकेट फार्मेट nchmcounselling.nic.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। साथ ही ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग की शुरुआत 27 मई से होगी, जो 7 जून की शाम 5 बजे तक चलेगी। च्वॉइस लॉकिंग 5 से 7 जून की शाम 5 बजे तक की जा सकेगी। इसके लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए NCHMCT की वेबसाइट पर विजिट की जा सकती है।
देश के 71 आईएचएम में इस बार यूजी कोर्स में एडमिशन मिलेगा। पिछले वर्ष इनकी संख्या 63 थी। इस बार संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही विद्यार्थियों को वेज प्रैक्टिकल लेने का विकल्प भी वेबसाइट पर दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य जानकारी शामिल है।