इंदौर। शादी समारोह (Wedding ceremony)में शामिल होने आए पड़ोसी के मेहमानों ने साढ़े चार लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। अन्नापूर्णा पुलिस ने सोमवार को योगेश वीरानी (Yogesh Veerani) निवासी गुरुनानक कॉलोनी की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
योगेश ने बताया कि पांच महीने पहले वह परिवार के साथ नए मकान में रहने आया है। पड़ोसी ने उससे कहा कि उसके बेटे की शादी है। चुनाव के कारण उसे धर्मशाला नहीं मिल रही है। इस वजह से पड़ोसी ने मेहमानों को रोकने के लिए अनुमति मांगी। 18 मई को उनके 20 से अधिक मेहमान ग्राउंड फ्लोर के हॉल पर रुके थे। दिन में कुछ महिलाएं कपड़े बदलने के लिए कमरे में चली गई थीं। इस पर बहन ने उन्हें टोक दिया था। सोमवार को मेहमानों के जाने पर बात पता चला कि अलमारी से जेवर (Jewelry) के 14 डिब्बे गायब हैं। उनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए है।
घटना की जानकरी पड़ोसी को दी तो वह विवाद करने लगा। उसने कहा कि मेहमानों को पूछताछ के लिए बुला लेगा। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है। घर पर रुके मेहमानों की जानकारी निकालकर पूछताछ की जाएगी।