इंदौर। लोकायुक्त इंदौर ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी नारायण पाटीदार (NARAYAN PATIDAR PATWARI) को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने फरियादी से नामांत्रण के नाम पर 24 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की थी। पुलिस के कहने पर वह पहली किश्त 10 हजार रुपए लेकर उसके पास पहुंचा था, जहां टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
मिली जानकारी अनुसार अमोदिया दलपुरा के पटवारी नारायण पाटीदार फरियादी राकेश परवार निवासी दलपुरा राजगढ़ से पिता-पुत्र के बीच आपसी बंटवारे के बाद नामांतरण के लिए 24000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पटवारी द्वारा बिना रिश्वत के काम नहीं करने पर उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी। टीम ने जांच के बाद सोमवार सुबह फरियादी को पहली किश्त के रूप में दस हजार रुपए पटवारी को देने के लिए भेजा।
जैसे ही फरियादी ने पटवारी को रुपए दिए। पहले से मौजूद टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम को देख पटवारी के होश उड़ गए। उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल के ने नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।