झाबुआ। बस स्टेंड पर अलीराजपुर के रहने वाले एक साइको किलर ने हंसिया लहराना शुरू कर दिया। उसके सामने जो भी आया, उस पर हमला किया। इस दौरान 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।
महूड़ी डूंगरी गांव के रहने वाले रामा अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए मंदसौर जाने के लिए बस स्टैंड के प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम) पर रात से इंतजार कर रहा था। तभी साइको किलर छगन वहां आ धमका और 8 वर्षीय बालिका पर हंसिया से हमला कर दिया। बच्ची को बचाने गई उसकी मां पर भी हमला कर दिया।
इसके बाद जिस पर भी नजर पड़ी छगन उस पर हमला करता चला गया। हालांकि हंगामे और चीख-पुकार के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। लोगों ने आरोपी छगन की पकड़कर खूब धुनाई की। इसके बाद आरोपी को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।