जबलपुर। सतना में हुए एक रोड एक्सीडेंट में भारतीय स्टेट बैंक कटनी के कैशियर, उनकी पत्नी सहित कुल 3 लोगों की मौत हो गई। मृतक कैशियर भारतीय नौ-सेना के एक रिटायर्ड सब लेप्टिनेंट थे। रिटायरमेंट के बाद वो बैंक में नौकरी करने लगे थे।
मृतक के पास मिले नेवी के I कार्ड से उनकी पहचान हो पायी। फिलहाल वो कटनी में SBI में कैशियर थे। नेवल ऑफिसर संतोष दुबे शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सतना के अमदरा थाना क्षेत्र के कुसेड़ी गांव के पास ये हादसा हुआ। संतोष की कार तेज़ रफ़्तार ट्रक से जा भिड़ी। कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। बाकी दो अन्य म़तकों की पहचान संतोष की पत्नी रीमा दुबे और रिश्तेदार अवनीश दुबे के तौर पर हुई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचक गयी। तीनों शव कार के अंदर फंसे रहे। शवों का बाहर निकालने के लिए कार को कटर की मदद से काटना पड़ा।