BJP के नेता पर प्रेमिका ने लगाए गंभीर आरोप
विदिशा। भाजपा नेता पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। असल में नेता एक युवती से प्रेम करने के बाद दूसरी जगह शादी करना चाहता था। इससे नाराज युवती ने संबंधित भाजपा नेता की हकीकत को सोशल मीडिया पर उजागर की। उक्त नेता की कुछ महीने पहले एक अन्य युवती से शादी होने वाली थी, लेकिन प्रेमिका के एतराज की वजह से शादी भी नहीं हो सकी। जबकि कार्ड तमाम रिश्तेदारों और परिचितों में बांटे जा चुके थे।
प्रेमिका के विरोध के चलते शादी वाले दिन संबंधित गार्डन और घर खाली नजर आया। दोनों के बीच करीब 7 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका खुलासा खुद प्रेमिका ने किया है। दोनों के बीच की बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। मामला पुराना है, लेकिन सुर्खियों में अभी आया है।