नई दिल्ली। अब भारत में किसानों को खेती के लिए उपयोग किए जाने हेतु पेट्रोल/डीजल भी उधार दिया जाएगा। यह सुविधा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंपों पर मिलेगी और फिलहाल केवल पंजाब के किसानों को मिलेगी। बाद में सभी राज्य सरकारें इस योजना को कॉपीपेस्ट कर लेंगी।
पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने इंडियन ऑयल के साथ इसे लेकर एमओयू साइन किया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पंजाब में सहकारी संस्थाओं की खाली जमीन पर अपने रिटेल आउटलेट खोलेगा। इस करार के तहत यह आउटलेट या पम्प सहकारी संस्थाओं मार्कफेड, मिल्कफेड, शुगरफेड और ग्रामीण कृषि सोसायटियों की खाली पड़ी जमीनों पर खोले जाएंगे। इसका खर्चा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन उठाएगा।
रंधावा ने बताया सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना काश्तकारों को मिलों में ही उधार ऑयल की सप्लाई की जाएगी। फिलहाल पहले चरण में 15 स्थानों पर आउटलेट खोले जा रहे हैं। इंडियन ऑयल के सुजाए चौधरी ने बताया कि किसानों के लिए नई पहल शुरू करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य होगा।