मन्दसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराजू एस द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो राजस्व निरीक्षकों को सुश्री साधना सोलंकी (RI SADHNA SOLANKI) एवं सुश्री आरती मंडलोई (RI AARTI MANDLOI) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
सुश्री साधना सौलंकी राजस्व निरीक्षक वृत्त-2 धुंधड़का की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन 2019 - मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर एवं सुश्री आरती मण्डलोई राजस्व निरीक्षक दलौदा की ड्यूटी उद्यानिकी महाविद्यालय मन्दसौर में लगाई गई थी। प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करने पर दोनों राजस्व निरीक्षक अनुपस्थित पाई गई। निर्वाचन हेतु सौपे गये कार्यों के प्रति लापरवाही तथा इस कार्यालय के आदेश की अवहेलना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम , 1951 ( भाग 2 - संसद् के अधिनियम ) की धारा 134 - पदीय कर्तव्यों को भंग करने की श्रेणी में आता है।
इस कृत्य के लिये दोनों राजस्व निरीक्षक को म. प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1965 में उल्लेखित प्रावधानों का प्रयोग करते हुएँ तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में दोनों राजस्व निरीक्षक का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मल्हारगढ़ किया जाता है। सुश्री साधना सौलंकी एवं सुश्री आरती मंडलोई राजस्व निरीक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।