साध्वी प्रज्ञा ठाकुर: MEDIA ने गलत सवाल किया, मेरा बयान तोड़ मरोड़कर पेश किया | MP NEWS

भोपाल। भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, नाथुराम गोडसे देशभक्त या देशद्रोही मामले में फंसती जा रहीं हैं। पहले उन्होंने गोडसे को देशभक्त कहा, फिर 'पार्टी की लाइन मेरी लाइन' बोला लेकिन माफी नहीं मांगी। अब तीसरा बयान सामने आया है। इसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सारा दोष सवाल पूछने वाले पत्रकार पर थोप दिया है। 

गांधी महान लेकिन...

39 सेकेंड के तीसरे वीडियो में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा 'क्या है में रोडशो में थी। और जिस प्रकार से भगवा आतंक को जोड़करके इन्होने जो प्रश्न किया है, और मैने तत्काल चलते चलते जो उत्तर दिया है, वो उत्तर तत्काल में निकला हुआ है। मेरी भावना किसी भी प्रकार से किसी को आहत करने की नहीं थी। ना किसी के मन को कष्ट पहुंचाने की थी। अगर किसी के मन को कष्ट पहुंचा है तो मैं क्षमा चाहती हूं। गांधीजी ने जो देश के लिए किया है उसको भुलाया नहीं जा सकता। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं लेकिन... इस बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया है। 

अब तक क्या क्या हुआ

दक्षिण भारत में कमल हासन ने कहा कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे हिंदू था। 
प्रतिक्रिया देते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा: नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। 
भाजपा ने कहा: ये प्रज्ञा ठाकुर का निजी बयान है, माफी मांगना चाहिए। 
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा: पार्टी की लाइन मेरी लाइन है, लेकिन माफी नहीं मांगी। 
अब सारा ढीकरा मीडिया के सिर फोड़ दिया। गांधी को महान बताया लेकिन बयान के लिए माफी नहीं मांगी। नाथूराम गोडसे अब भी देशभक्त है। 

एक साथ देखिए ये रहे तीनों बयान
------------- --------------

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!