होशंगाबाद। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के लिए मंडल द्वारा प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका जारी की जा चुकी है। मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्था प्राचार्य अपनी संस्था में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया सत्र 2019-20 प्रारंभ होने की तिथि से अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। मंडल से मान्यता एवं संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं में सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सीधे प्रवेश, 2018-19 में कक्षा 9 वीं एवं 11वी में संस्था की प्रवेशित नियमित छात्र संख्या से 10 प्रतिशत से अधिक प्रवेशित छात्रो के प्रवेश एवं पात्रता की जाँच मंडल द्वारा 30 अक्टूवर 2019 तक कराई जायेगी। जाँच के लिए विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे।
जारी निर्देशानुसार संस्था के सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्रवेशित परन्तु अनुत्तीर्ण छात्रो को उसी संस्था में सीधे प्रवेश दिया जा सकेगा जो इस गणना में शामिल नहीं होंगे। 31 जुलाई तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेशित छात्रो के परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाइन 12 अगस्त तक प्राप्त किये जायेंगे। संस्था प्राचार्यो द्वारा ऑन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने का कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जा चुका है। सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं में आन लाइन नामांकित छात्रो की समस्त प्रविष्टि को ही विद्यालय विशेष की कक्षा 9वीं में प्रवेश सूची मान्य की जायेगी।
संस्था की कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्रो की 12 अगस्त तक आन लाइन नामांकन कार्यवाही की जा सकेगी। आन लाइन प्रविष्टि उपरांत ऐसे समस्त छात्र संबंधित शाला की प्रवेश सूची में संबंद्ध जुड़ जायेंगे। 9वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रवेश सूची उनके नामांकन क्रमांको से तैयार करने के लिए पृथक से लिंक उपलब्ध होगी। इन सभी निर्देशो का विस्तृत विवरण मंडल ने जारी करते हुए प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।