भोपाल। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में संलग्न कर्मचारियों/अधिकारियों को नतमस्तक होकर आयोग के हर आदेश का पालन करना पड़ता है। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में संलग्न कर्मचारियों/अधिकारियों को जिला मुख्यालय से चुनाव सामग्री लेना व जमा कराना होती है।
यदि मतदान दलों को दूरस्थ मतदान केंद्र तक पहुँचने में एक घंटे से अधिक का समय लगता है तो भीषण गर्मी को देखते हुए ऐसे वाहनों में एक-एक पेयजल केंपर अनिवार्यता से रखवाये जावें। क्योंकि वाहन का कहीं स्टापेज नहीं होता है व एक वाहन में पाँच से छः पार्टियों में लगभग तीस-पैंतीस कर्मचारी/अधिकारी रहते है। दूरदराज मतदान केंद्रों तक पहुँचने में तीन-चार घंटे तक का समय लग सकता है।
मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ निर्वाचन आयोग से मांग करता है कि मतदान दलों की सुविधा के लिए किये जा रहे कार्यो में भीषण गर्मी को देखते हुए इस बात का भी ध्यान रखा जाए की वाहनों में वाहन प्रभारी के माध्यम से यात्रा अवधि में पीने के पानी हेतु पेयजल केंपर अनिवार्य रूप से रखवाये जावे।