भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन एक और नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारे 14 साल की लड़की की हत्या करके उसे कोलार क्षेत्र में पेड़ पर लटका गए। हत्या से पहले उसके साथ रेप हुआ या नहीं यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलार के ललिता नगर दशहरा मैदान के पास लगे पड़ों पर नाबालिग की लाश फंदे से लटकी होने की जानकारी मिली थी। नाबालिग उम्र करीब 14 वर्ष है। पेड़ से लटकी लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि घटना स्थल कहीं ओर है। लाश को यहां लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। जिस शतपर्णी पेड़ की डाल से लाश लटकी है। उसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं है। लाश पेड़ से लटकी बैठी अवस्था में है।
इससे मामला संदिग्घ लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। उसकी शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की हत्या कब और किन परिस्थियों में हुई।