भोपाल। मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओ में हितग्राहियों के लिए जीप टैक्सी, आटो रिक्शा, सवारी वाहन आदि के लिए अवसर प्रदान किये जायेंगे।
सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग श्रीमती चंद्रकांता सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में आवेदन करने में आंशिक परिवर्तन करते हुए अब आदिवासी हितग्राहियों से कहा गया है कि वे अपना आवेदन एमपी ऑन लाइन के पोर्टल पर पंजीयन कराए।
उनसे प्राप्त जमा पावती की रसीद की एक छायाप्रति जन जातीय कार्य विभाग में जमा कराए। चारो योजनाओं में पात्र हितग्राही सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग के बेवसाइट msme.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अब योजनांतर्गत हितग्राहियों को जीप, टैक्सी, आटो, सवारी वाहन आदि भी प्राप्त हो सकेंगे।