भोपाल। गुना शिवपुरी संसदीय सीट के लिए शुरू हुई मतगणना के बीच शिवपुरी कलेक्टर पी अनुग्रह अचानक कहीं चली गईं। वो करीब डेढ़ घंटे तक मतगणना स्थल से अनुपस्थित रहीं। भाजपा प्रत्याशी केपी यादव ने आरोप लगाया है कि मतगणना में गड़बड़ी करने के लिए और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में पद का दुरुपयोग करने का प्रयास किया गया है।
बता दें कि गुना शिवपुरी संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार पीछे चल रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक सिंधिया 61797 मतों से पीछे चल रहे थे। इस क्षेत्र के इतिहास में पहली बार है कि इस तरह के चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। हालांकि भाजपा के अलावा मीडिया भी यहां काफी चाक चौबंद स्थिति में है परंतु फिर भी किसी गड़बड़ी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
लौटकर आईं कलेक्टर बिना बयान दिए अंदर चलीं गईं
कलेक्टर पी अनुग्रह के अचानक चले जाने से तमाम हंगामा हुआ। उम्मीद थी कि वो जैसे ही वापस आएंगी मीडिया सेंटर में पत्रकार को स्पष्टीकरण देंगी कि वो किस उद्देश्य से बाहर गईं थीं परंतु ऐसा नहीं हुआ। कलेक्टर पी अनुग्रह सीधे मतगणना कक्ष में चली गईं। उनके साथ एसपी शिवपुरी भी थे।