भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा पशुपालन डिप्लोमा परीक्षा 27 मई एवं प्री. वेटनरी एंड फिशरीज टेस्ट 26 मई होना था। अपरिहार्य कारणों से इन तिथियों में वृद्धि की गई। अब यह परीक्षाएं 12 जून के पश्चात आयोजित होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा पृथक से वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा की अन्य सभी शर्तें व नियम यथावत रहेंगे।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2 जून का
मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर में सत्र् 2019-20 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा 2 जून को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर पर आयोजित की गई है।
श्रम पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रस्तुत करने वाले सभी अभ्यार्थी प्रवेश पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में 2 जून को प्रात: 8 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिससे परीक्षा से संबंधित आवश्यक कार्यवाईयां समय पर पर पूर्ण की जा सके।