भोपाल। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि केंद्र में यूपीए की सरकार बनाने के लिए सोनिया गांधी की टीम सक्रिय हो गई है और कमलनाथ को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो गैर भाजपाई संगठनों से बात कर कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीएस की सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत जुटाएं।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के दुतक, अमात्य और महाअमात्य सभी तरह की जानकारियां जुटा चुके हैं और उनके पूर्वानुमान पार्टी सम्राटों के सामने पेश भी किए जा चुके हैं। कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि उनके पास गुडन्यूज है। वो आश्वस्त हैं और परिस्थितियों को अपने पक्ष में समझ रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यूपीए चेयरपर्सन होने के नाते सोनिया गांधी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ को गैर-भाजपाई दलों से गठबंधन के लिए बात करने की जिम्मेदारी सौंपी है। कहा जा रहा हे कि कमलनाथ एनडीए में शामिल कुछ दलों के नेताओं से भी बात कर सकते हैं। बता दें कि फ्लोर मैनेजमेंट की इसी कला के कारण कमलनाथ करीब 45 वर्षों ने गांधी परिवार के नजदीकी बने हुए हैं।