NEEMUCH हनीट्रेप: रंजना नागदा ने सरेंड किया, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा | MP NEWS

नीमच (कमलेश सारड़ा)। हिस्ट्रीशीटर व् हनीट्रैप मामले की मुख्‍य सरगना आरोपी रंजना नागदा ने आज 11 बजे अपने वकील के द्वारा कोर्ट में अपनें आप को सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद केंट पुलिस ने रंजना को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया। जहां पर रंजना नागदा को न्‍यायालय की और से दो दिनों के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।  

उल्लेखनीय है की नीमच में हनीट्रैप का चौकाने वाला मामला सामने आया था जिसमे जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी बाबू सलीम के बेटे वासिम चौपदार को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर रंजना नागदा नामक युवती ने 8 लाख रूपए ऐंठ लिए और आगे भी युवतीं ने फरियादी युवक को यह भी कहा था कि यदि रूपए नहीं दिए तो वह उसका वीडियो वाइरल कर देगी। 

जिसपर कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए रंजना नागदा और उसके पांच साथियों के ख़िलाफ धारा 327, 384, 386, 323, 506 और 34 में प्रकरण दर्जकर लिया था  रंजना और उसके साथियो की तलाश जारी थी। गौरतलब है की रंजना नागदा पर नीमच मंदसौर सहित कई थानों पर विभिन प्रकरण दर्ज है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });