सिहोरा। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्रे पान उमरिया मार्ग पर बाइक फिसल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ वहीं दूसरी घटना मझगवां थाना क्षेत्र की है जहां ग्राम मकुरा के पास बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज पटेल पिता सुदर्शन पटेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम टोला अपने साथी अनिल पिता हरछठ ठाकुर23 साल निवासी ग्राम टोला के साथ खितोला किसी काम से आया था काम होने के बाद वह अपनी हीरो होंडा बाइक से गांव लौट कर जा रहा था तभी कुर्रे मोड़ उमरियापान रोड बाईपास पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया क्षेत्रीय लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल सिहोरा लाया गया लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अनिल ठाकुर को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जबरदस्त भिड़ंत से टूटा बिजली का खंभा
कुर्रे रोड पर हुई दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि जैसे ही बाइक सवार बिजली के खंभे से टकराया वैसे ही खंबा दो टुकड़ों में विभाजित हो गया वहीं दूसरा हिस्सा बाइक सवार के सिर के ऊपर गिरा जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आ गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी घटना में मझंगवा में थाना अंतर्गत ग्राम मकुरा मैं भी बाइक अनियंत्रित होने से बाइक चालक वकील कोल उम्र 32 साल निवासी प्रतापपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। वकील अपनी बाइक से खितौला की ओर आ रहा था तभी बाईक मकुरा बुधवा मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और बाइक चालक उछलकर सड़क पर जा गिरा जिससे उसे सिर,हाँथ,पैर,कमर गंभीर चोटें आ गई जिसे मझगवां 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सिहोरा लाया गया जहां डॉक्टर आरपी त्रिपाठी ने बाईक चालक वकील कोल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया।वहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।