ग्वालियर। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने स्टेट बार काउंसिल से बुजुर्ग अधिवक्ताओं की पेंशन के लिए उम्र घटाने की मांग की है। अधिवक्ता की उम्र 75 की जगह 60 वर्ष की जाए और अनुभव 30 साल निर्धारित किया जाए। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी जाती है आंदोलन किया जाएगा।
स्टेट बार काउंसिल ने बुजुर्ग अधिवक्ताओं को 5 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया है। यह पेंशन उन अधिवक्ताओं को दी जाएगी, जिनकी उम्र 75 वर्ष है और वकालत का अनुभव 50 साल का है। पेंशन की इस पात्रता का इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने विरोध किया है।