RSS ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का साथ छोड़ा: मायावती का दावा | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को दावा किया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पीएम नरेंद्र मोदी का साथ छोड़ दिया है। मोदी की टीम अब अकेली पड़ गई है। भाजपा के कई जमीनी नेता पहले से ही निष्क्रीय हो गए थे। अब संघ भी तटस्थ हो गया है। 

मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह चुनाव हार रहे हैं, उनकी नैया डूब रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि संघ ने भी मोदी को समर्थन देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, "संघ का समर्थन ना मिलने से मोदी हताश हैं। इसका जीता-जागता प्रमाण है कि संघ ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। चुनाव में जनता से किए वादे और जनआकांक्षाएं पूरी नहीं होते देख स्वयंसेवक चुनाव में सक्रिय नहीं दिख रहे।"

मायावती ने यह भी कहा कि भाजपा की वादाखिलाफी से संघ और जनता में नाराजगी है और हार के डर से भाजपा बौखला गई है। बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। देश को साफ छवि का प्रधानमंत्री चाहिए। मायावती ने चुनाव आयोग से रोड शो का खर्च प्रत्याशियों के खर्च में जोड़ने की भी मांग की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });