जबलपुर। आमतौर पर ATM काम न करने पर सर्वर डाउन होने इत्यादि की समस्याएं सुनने में आती हैं। लेकिन बस स्टैंड गोसलपुर (Gosalpur) में एसबीआई के एटीएम में अजीबोगरीब किस्म की समस्या आ जाने से एटीएम धारक खाते से राशि नहीं निकाल पा रहे हैं।
बस स्टैंड गोसलपुर में SBI बैंक का एकमात्र एटीएम है। जिसमें किसी शातिर व्यक्ति ने एटीएम के की-बोर्ड में फेविक्विक डालकर चिपका दिया है, जिसकी वजह से की-बोर्ड की बटनें चिपक गयी हैं। बटनों के चिपकने से उपभोक्ता राशि नहीं निकाल पा रहे हैं।
जिससे शादी विवाह जैसे महत्वपूर्ण समय में लोग एटीएम जाकर वापस लौट रहे हैं। बताया जाता है कि बैंक प्रबंधन को भी एटीएम का की-बोर्ड काम न करने की सूचना मिल चुकी है, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी सुधार नहीं किया गया। एटीएम बंद होने से बैंक में लाइन लगानी पड़ रही है। या फिर गांधीग्राम या सिहोरा लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। गोसलपुर वासियों ने शीघ्र ही एसबीआई गोसलपुर के एटीएम का की-बोर्ड में सुधार करने की मांग की है।