सीहोर। सीहोर जिले के ग्राम नारायणपुर में शुक्रवार को नर्मदा नदी में डूबने से एक महिला, उसके 12 वर्षीय बेटे और भतीजे की मौत हो गई। दोनों बच्चों को डूबता देखकर मां उन्हें बचाने कूदी थी, लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था और गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई।
शाहपुर पुलिस के मुताबिक, होशंगाबाद की बाबई तहसील के ग्राम मुहासा की निवासी रुक्मिणी (35), उसका बेटा केशव (12) और भतीजा कल्लू (12) जिला सीहोर के नारायणपुर गांव में रिश्तेदार विजय यादव के घर शादी में आए थे। शुक्रवार की सुबह रुक्मिणी, केशव और कल्लू नर्मदा में नहाने चले गए। रुक्मिणी घाट पर बैठकर नहा रही थी।
बच्चों ने मां को पकड़ लिया और तीनों डूब गए
इस दौरान दोनों बच्चे नदी में गहरे पानी की तरफ चले गए। गहरे पानी में जाने से वे डूबने लगे, वह बचाव में चिल्लाने लगे। जिस पर रुक्मिणी भी वहां पहुंच गई। मां को वहां पहुंचा देख बच्चों ने उन्हें पकड़ लिया। उनमें से तैरना किसी को नहीं आता था, जिससे वह तीनों डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को निकालकर बुधनी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।