सोनकच्छ/देवास। गांव पीपलरांवा में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे शुजालपुर से आई बरात पर एक समुदाय ने पथराव कर दिया। घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी परंतु बाद में उसे नियंत्रित कर लिया गया। क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।
सूचना के अनुसार धर्मस्थल के पास से गुजरते समय पथराव किया गया। जानकारी अनुसार, धर्मेंद्र पिता बालचंद्र (25) निवासी पीपलरांवा, राजेश पिता हरिप्रसाद निवासी शुजालपुर, पीपलरांवा नगर परिषद उपाध्यक्ष शाकिर खां पिता हबीब खां (52) घायल हो गए। घायलों को डायल-100 की मदद से सोनकच्छ समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। तीनों को प्राथमिक उपचार कर देवास रैफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई।
धर्मस्थल के पास हुई थी कहासुनी
जानकारी के मुताबिक धर्मस्थल के नजदीक से गुजरने के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया। फिलहाल जिले से पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है। खबर लिखे जाने तक हालात पर नियंत्रण कर लिया है। क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।