TATA Sky के नए पैक: मात्र 49 रुपए से शुरू | DTH NEW OFFERS

टाटा स्काई (TATA Sky) अलग-अलग राज्यों के हिसाब से चैनल्स पैक का ऑफर लेकर आया है। टाटा स्काई के नए पैक की कीमत 49 रुपए से शुरू हैं। हालांकि, इसमें टैक्स शामिल नहीं है। टैक्स के बाद यही पैक 57.80 रुपये में मिलेगा। टाटा स्काई ने चार नए पैक जारी किए हैं। इसमें स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक, स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक और स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक है। 

इन सभी पैक में सबसे सस्ते पैक का नाम स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक है, जिसकी कीमत 49 रुपए (टैक्स के बाद 57.8 रुपए) है। इस पैक में यूजर्स को 14 स्टैंडर्ड डेफिनेशन के चैनल मिलते हैं, जिसमें नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड,  स्टार स्पोर्ट 2, स्टार स्पोर्ट 3 और अन्य शामिल हैं। 

स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक भी 49 रुपये में मिल रहा है। इस पैक में भी कंपनी 14 स्टैंडर्ड डेफिनेशन के चैनल दे रही है। हालांकि, इन दोनों पैक में एक अंतर ये है कि इस पैक में स्टार स्पोर्ट 1 बंगला की जगह स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल मिल रहा है। 

स्टार प्रीमियम ए प्लान की कीमत 79 रुपए (93.2 रुपए टैक्स के साथ) है। इस पैक में 17 चैनल मिल रहे हैं, जिसमें फॉक्स लाइफ, नैट जियो वाइल्ड, नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड सलेक्ट, स्टार स्पोर्ट 1, स्टार स्पोर्ट 2, स्टार स्पोर्ट 3, स्टार स्पोर्ट बंगला और अन्य चैनल शामिल हैं। 

स्टार बंगाली प्रीमियम बी प्लान की कीमत 100.30 रुपए प्रति माह है और इसमें 21 चैनल मिल रहे हैं। इसमें भी स्टार स्पोर्ट 1 बंगला चैनल की जगह स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी मिल रहा है। इसके अतिरिक्त इस पैक में मूवी ओके, स्टार उत्सव मूवी, स्टार भारत और स्टार उत्सव चैनल मिल रहे हैं। इन सभी पैक को टाटा स्टाई की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });