भोपाल। शिवराज सिंह सरकार के पूर्व मंत्री और हरसूद से बीजेपी विधायक विजय शाह मतदान के दौरान कांग्रेस नेता बसंत पंवार से भिड़ गए। उन्होंने बसंत को जान से मारने की धमकी दी। मंत्री शाह इतने ज्यादा उत्तेजित थे कि उनकी पत्नी को उन्हे शांत कराने बीच में आना पड़ा। कांग्रेस नेता बसंत पंवार ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है।
सोमवार सुबह आशापुर मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे पूर्व मंत्री विजय शाह की कांग्रेस नेता बसंत पंवार से तीखी नोंकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आ गए। इसके बाद खुद विजय शाह की पत्नी भावना शाह को बीच-बचाव करना पड़ा। शाह की पत्नी भावना ने दोनों पक्षों को शांत कराया। काफी हंगामे के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ और विजय शाह कार में बैठकर मौके से रवाना हो गए।
इसके बाद कांग्रेस नेता बसंत पवार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई और उन पर एफआईआर दर्ज हो गई। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इनमें टीकमगढ़, होशंगाबाद, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और बैतूल सीटें शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है जो शाम 6 बजे तक चलेगा।