विदिशा। विदिशा जिले में वॉट्स-एप के माध्यम से प्रसारित संदेश में कॉ-आपरेटिव सोसायटी में बम्फर भर्ती के नाम पर सूचना देकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री एके सिंह ने जानकारी देते हुए जिले के युवाजनों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार की भ्रमक भर्ती की सूचनाओं के जाल में ना आएं। वाट्स-एप के माध्यम से ग्रांट होटल में रिज्यूम एवं साढे तीन सौ रूपए लेकर बुलाया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की किसी भी कॉ-आपरेटिव सोसायटी में भर्ती प्रक्रिया क्रियान्वित नही की जा रही है किन्तु अक्षय शर्मा का मोबाइल नम्बर 8085554766 से संदेश प्रसारित किया जा रहा है उनके द्वारा चर्चा में बताया गया कि कॉ-आपरेटिव सोसायटी दिल्ली से रजिस्टर्ड है। इस प्रकार की भ्रमक जालसाजी में आमजन कदापि ना आएं का आग्रह सहकारिता विभाग के उपायुक्त द्वारा किया गया है।