WHERE IS MY TRAIN APP DOWNLOAD करें, ट्रेन की स्पीड पता करें

Bhopal Samachar
इस एप को काफी संख्या में दैनिक यात्रियों ने डाउनलोड किया हुआ है। ‘व्हेयर इज माई ट्रेन’ एप डाउनलोड करने के बाद ट्रेन में बैठते ही स्पीड आनी शुरू हो जाएगी। वहीं, इसमें यह भी बताया जाएगा कि आप ट्रेन के अंदर हैं। इसके अलावा ट्रेन के रूट के अनुसार स्टेशन की लाइव ट्रैकिंग भी दिखाई जाएगी। जिससे यात्री ट्रेन किस स्थान पर कितनी स्पीड के साथ चल रही है यह भी जान सके।

यात्रियों के लिए बेस्ट एप

सफर कर रहे यात्रियों के लिहाज से यह एप बेस्ट साबित हो रहा है। स्टेशन का नाम डालते ही उस स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का नाम ट्रेन के चलने के समय और वह कितनी देरी से चल रही है एप पर डिस्पले हो रहा है। जिससे आप आसानी से अपनी यात्रा का मैनेजमेंट कर सकते हैं।

Seat Availability and PNR Status 

इस एप से आप बर्थ/सीट की उपलब्धता एवं पीएनआर स्टेटस का भी पता लगा सकते हैं। Check seat availability and PNR status on the official Indian Railways website within the app.  Disclaimer: The app is privately maintained and does not have any affiliation whatsoever to Indian Railways.
WHERE IS MY TRAIN APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!