भोपाल। खबर दिल्ली से आ रही है। रविवार रात सीएम कमलनाथ, भाजपा में नंबर 2 अमित शाह से मिले। दोनों करीब 1 घंटे तक साथ रहे। आधिकारिक तौर पर इसे सौजन्य भेंट कहा गया लेकिन माना जा रहा है कि यह मुलाकात मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को सुरक्षित रखने के लिए हुई है। बता दें कि इससे पहले कमलनाथ 2 बार पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं।
मप्र के भाजपा नेताओं को चुप कराना चाहते हैं कमलनाथ
सूत्रों का कहना है कि सीएम कमलनाथ चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में भाजपा नेता बार-बार सरकार गिराने वाले बयान ना दें। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 1 वोट से 2 सरकार बनाने की अपील की थी। दावे किए गए थे कि केंद्र में मोदी सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर जाएगी।
कमलनाथ सरकार सुरक्षित है
मंगलवार को कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात की और बाहर निकलकर बताया कि मंत्रिमडल का विस्तार फिलहाल नहीं किया जा रहा है। इन तमाम गतिविधियों के साथ कमलनाथ ने एक संदेश स्पष्ट तौर पर दे दिया कि उनकी सरकार सुरक्षित है। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से उनके रिश्ते अच्छे हैं अत: भाजपा से अब कोई खतरा नहीं है।